Skip to main content

विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) VISHWA AIDS DIWAS Nibandh in Hindi

विश्व एड्स दिवस निबंध
(Vishwa Aids Diwas Essay in Hindi)

Here is an Essay of World AIDS Day (Vishwa Aids Diwas per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning.

एडस एक ऐसी महामारी है जो पूरे विश्‍व में फैल चुकी है इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 1 दिसम्‍बर के दिन पूरे विश्‍व में विश्‍व एड्स दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को एड्स (AIDS) (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम) (Acquired Immunodeficiency Defishiansi Syndrome) के प्रति जागरूकता फैलाना है।

विश्‍व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाने की आधिकारिक घोषणा वर्ष 1995 में अमेरिका के राष्‍ट्रपति विलियम क्लिंटन (Bill Clinton) ने की थी जिनका अनुसरण दुनियॉ भर के देशों द्वारा किया गया ।

विश्‍व एड्स दिवस (World AIDS Day) की परिकल्‍पना 1987 में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन जिनेवा स्विट्जरलैंड के एड्स ग्‍लोवल कार्यक्रम के सूचना अधिकारी थॉमस नेट्टर और जेम्‍स डब्‍ल्‍यू बन्‍न (James W. Bann) ने की थी ।

उन्‍होने एड्स दिवस मनाने का यह विचार एड्स ग्‍लोवल कार्यक्रम के निदेशक डॉ जोनाथन मन्‍न (Dr. Jonathan Mnn) से साझा किया और उन्‍होने इसे स्‍वीकृति दे दी ।

वर्ष 1988 से 1 दिसंबर के दिन को विश्‍व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाने लगा ।

आपको जानकर आर्श्‍चय होगा कि एक अनुमान के मुताविक 1981 से 2007 तक करीब 25 लाख लोगों की मृत्‍यु एच आई बी सक्रमण के कारण हो गई ।

2007 में लगभग दो लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हुऐ। धीरे धीरे विश्‍व एड्स दिवस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य समारोह बन गया ।

चुकि युवा ही नहीं हर उम्र का व्‍यक्ति इस बीमारी से पीडित होने लगा इस लिए सभी उम्र और वर्ग के लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रोग्राम आयोजित किये गये जिसमें हर वर्ष की एक अलग थीम बनाई गयी ।

1988 में विश्‍व एड्स दिवस अभियान की थीम का नाम "संचार" था ।

2007 के बाद से विश्‍व एड्स दिवस को व्‍हाइट हाऊस द्वारा एड्स रिवन (AIDS ribbon) का एक प्रतीक देकर शुरू किया गया ।

Popular posts from this blog

घोष और अघोष Ghosh and Aghosh Varn - Alphabets in Hindi

घोष और अघोष (Ghosh and Aghosh Varn - Alphabets) :-  ध्वनि की दृष्टि से जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में स्वरतन्त्रियाँ झंकृत होती है , उन्हें ' घोष ' कहते है और जिनमें स्वरतन्त्रियाँ झंकृत नहीं होती उन्हें ' अघोष ' व्यंजन कहते हैं !  ये घोष - अघोष व्यंजन इस प्रकार हैं -  In Hindi, See below Ghosh and Aghosh Varn : घोष                                   अघोष ग , घ , ङ                           क , ख ज , झ , ञ                          च , छ ड , द , ण , ड़ , ढ़                  ट , ठ द , ध , न                            त , थ ब , भ , म                            प , फ य , र , ल , व , ह                  श , ष , स

अल्पप्राण और महाप्राण (Alppraan and Mahapraan Alphabets)

अल्पप्राण और महाप्राण (Alppraan and Mahapraan Varn - Alphabets) :-  जिन वर्णों के उच्चारण में मुख से कम श्वास निकले उन्हें ' अल्पप्राण ' कहते हैं ! और जिनके उच्चारण में  अधिक श्वास निकले उन्हें ' महाप्राण 'कहते हैं! ये वर्ण इस प्रकार है - In Hindi, See below both Alppraan and Mahapraan Varn : अल्पप्राण                महाप्राण क , ग , ङ               ख , घ च , ज , ञ              छ , झ ट , ड , ण               ठ , ढ त , द , न               थ , ध प , ब , म               फ , भ य , र , ल , व        श , ष , स , ह

अन्विति Anviti in Hindi with example

अन्विति ( Anviti hindi definition) :- जब वाक्य के संज्ञा पद के लिंग, वचन, पुरुष, कारक के अनुसार किसी दूसरे पद में समान परिवर्तन हो जाता है तो उसे अन्विति (Anviti) कहते हैं। अन्विति का प्रयोग निम्नलिखित प्रकार से होता है:-  Use of Anvati is listed below : (क) कर्तरि प्रयोग (Kartri) :- जिस में क्रिया के पुरुष, लिंग और वचन कर्ता के अनुसार होते हैं, क्रिया के उस प्रयोग को कर्तरि प्रयोग कहते हैं। यह ज़रूरी है कि कर्ता विभक्ति रहित हो जैसे गीता पुस्तक पढेगी। (ख) कर्मणि प्रयोग (Karmni) :- जिस में क्रिया के लिंग और वचन कर्म के अनुसार हों उसे कर्मणि प्रयोग कहते हैं। कर्मणि प्रयोग में दो प्रकार की वाक्य रचनाएं मिलती हैं। कर्तृवाच्य की जिन भूतकालिक क्रियाओं के कर्ता के साथ 'ने' विभक्ति लगी होती है जैसे राम ने पत्र लिखा। दूसरे कर्मवाच्य में यहाँ कर्ता के साथ 'से' या 'के द्वारा' परसर्ग लगते हैं लेकिन कर्म के साथ 'को' परसर्ग नहीं लगता जैसे हमसे लड़के गिने गए। (ग) भावे प्रयोग (Bhave) : - इसमें क्रिया के पुरुष लिंग और वचन कर्ता या कर्म के अनुसार न