फादर्स डे निबंध
(Fathers Day Essay in Hindi)
Here is an Essay of Father's Day (Fathers Day per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning.
वैसे तो पूरी दुनियां में जून माह का तीसरा रविवार फारर्स डे के रूप में मनाया जाता है हर पिता अपना सारा जीवन अपने बच्चों के खुशी के लिए समर्पित कर देते हैं।
फादर्स डे की शुरूआत अमेरिका के वाशिंगटन से हुई थी।
सबसे पहले फादर्स डे को 19 जून 1910 मनाया गया था।
सोनोरा डॉड (Sonora Dodd) ने अपने पिता की याद में वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में इस दिन की शुरुआत की थी। सोनोरा डॉड के पिता एक किसान थे और सेना में अपनी भूमिका निभा चुके थे। सोनोरा डॉड की माँ की मृत्यु उनके बचपन में हो गई थी। इसके बाद उनके पिता ने उन्हें माता और पिता दोंनों का प्यार दिया था। फादर्स डे (Father's Day) को मनाने की बात सोनोरा डॉड के दिमाग में मदर्स डे के दिन से आई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन (Woodrow Wilson) सन 1916 में ने फादर्स डे को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला किया।
राष्ट्रपति निक्सन ने पहली बार 1972 में इस अवसर पर छुट्टी की घोषणा की थी।
(Fathers Day Essay in Hindi)
Here is an Essay of Father's Day (Fathers Day per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning.
वैसे तो पूरी दुनियां में जून माह का तीसरा रविवार फारर्स डे के रूप में मनाया जाता है हर पिता अपना सारा जीवन अपने बच्चों के खुशी के लिए समर्पित कर देते हैं।
फादर्स डे की शुरूआत अमेरिका के वाशिंगटन से हुई थी।
सबसे पहले फादर्स डे को 19 जून 1910 मनाया गया था।
सोनोरा डॉड (Sonora Dodd) ने अपने पिता की याद में वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में इस दिन की शुरुआत की थी। सोनोरा डॉड के पिता एक किसान थे और सेना में अपनी भूमिका निभा चुके थे। सोनोरा डॉड की माँ की मृत्यु उनके बचपन में हो गई थी। इसके बाद उनके पिता ने उन्हें माता और पिता दोंनों का प्यार दिया था। फादर्स डे (Father's Day) को मनाने की बात सोनोरा डॉड के दिमाग में मदर्स डे के दिन से आई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन (Woodrow Wilson) सन 1916 में ने फादर्स डे को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला किया।
राष्ट्रपति निक्सन ने पहली बार 1972 में इस अवसर पर छुट्टी की घोषणा की थी।