व्हाइट हाउस
(White House in Hindi)
Here is an Essay on (White House per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning. White House kya hai aur ise kisne banwaya.
जिस प्रकार भारत के राष्ट्रपति (President of India) के निवास स्थान को राष्ट्रपति भवन (President's House) कहा जाता है उसी प्रकार अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकरिक निवास स्थान को व्हाइट हाउस (White House) के नाम से जाना जाता है। इसका सुन्दर भवन का निर्माण कार्य 13 अक्टूबर, 1792 को शुरू हुआ था।
यह भवन आठ वर्ष में बनकर तैयार हुआ था ।
व्हाइट हाउस (White House) में छ: मंजिल हैं ।
व्हाइट हाउस में कुल्ा 132 कमरे और 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 अंगीठी, 8 सीढ़ियां और तीन लिफ्ट हैं ।
व्हाइट हाउस का निर्माण कार्य राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन (President George Washington) के कार्यकाल में शुरू हुआ था ।
अमेरिका एक मात्र जॉर्ज वाशिंगटन ऐसे राष्ट्रपति थे जो कभी व्हाइट हाउस में नहीं रहे थे ।
अगर आप व्हाइट हाउस देखना चाहते हैं तो आपको तकरीबन छ: माह पहले आवेदन करना होगा।
इस भवन के अन्दर लगभग 140 मेहमानों के एक साथ भोजन की व्यवस्था है ।
अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस का डिजाइन आयरिश मूल के अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने किया था ।
व्हाइट हाउस जैसी दुनियॉ में दो इमारतें और भी हैं एक फ्रांस और दूसरी आयरलैंड में ।
(White House in Hindi)
Here is an Essay on (White House per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning. White House kya hai aur ise kisne banwaya.
जिस प्रकार भारत के राष्ट्रपति (President of India) के निवास स्थान को राष्ट्रपति भवन (President's House) कहा जाता है उसी प्रकार अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकरिक निवास स्थान को व्हाइट हाउस (White House) के नाम से जाना जाता है। इसका सुन्दर भवन का निर्माण कार्य 13 अक्टूबर, 1792 को शुरू हुआ था।
यह भवन आठ वर्ष में बनकर तैयार हुआ था ।
व्हाइट हाउस (White House) में छ: मंजिल हैं ।
व्हाइट हाउस में कुल्ा 132 कमरे और 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 अंगीठी, 8 सीढ़ियां और तीन लिफ्ट हैं ।
व्हाइट हाउस का निर्माण कार्य राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन (President George Washington) के कार्यकाल में शुरू हुआ था ।
अमेरिका एक मात्र जॉर्ज वाशिंगटन ऐसे राष्ट्रपति थे जो कभी व्हाइट हाउस में नहीं रहे थे ।
अगर आप व्हाइट हाउस देखना चाहते हैं तो आपको तकरीबन छ: माह पहले आवेदन करना होगा।
इस भवन के अन्दर लगभग 140 मेहमानों के एक साथ भोजन की व्यवस्था है ।
अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस का डिजाइन आयरिश मूल के अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने किया था ।
व्हाइट हाउस जैसी दुनियॉ में दो इमारतें और भी हैं एक फ्रांस और दूसरी आयरलैंड में ।