द्वितीय विश्व युद्ध
(Dwitiya Vishwayudh in Hindi)
Here is an Essay of Second World War (Dwitiya Vishwayudh per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning.
द्वतीय विश्व युद्ध (Second World War) एक विश्व स्तरीय युद्ध था इस युद्ध में लगभग 5 से 7 करोड व्यक्तियों की जान गई थी ।
द्वतीय विश्व युद्ध की शुरूआत 1 सितम्बर 1939 को हुई थी यह युद्ध छ: वर्षों तक लड़ा गया था ।
इस युद्ध में 61 देशों ने भाग लिया था ।
इस युद्ध का कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था ।
इटली ने 10 जून 1940 ई को जर्मनी की ओर से द्वतीय विश्व युद्ध में प्रवेश किया था ।
अमेरिका ने द्वतीय विश्व युद्ध में 8 सितम्बर 1941 को प्रवेश किया था ।
द्वतीय विश्व युद्ध के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) तथा अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेकलिन डी रूजवेल्ट (Freklin D. Roosevelt) थे ।
द्वतीय विश्व युद्ध के समय जर्मनी का चांसलर एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) था ।
द्वतीय विश्व युद्ध के बाद जर्मन दो भागों में बाट दिया गया 1 जर्मन संधीय गणराज्य जिसकी राजधानी बॉन थी और दूसरा था जर्मन गणवादी गणराज्य जिसकी राजधानी बर्लिन थी ।
द्वतीय विश्व युद्ध में मित्रराष्ट्र के अंतर्गत ब्रिटेन, फ्रॉस, अमेरिका, आदि थे तथा धुरी राष्ट्र की ओर से जर्मनी, इटली, तथा जापान थे ।
द्वतीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर फैटमैन नामक परमाणु बम तथा 9 अगस्त 1945 केा जापान के नागासाकी शहर पर लिटिल बॉय नामक परमाणु बम को गिराया था यह बम 100 मेगावाट का था ।
द्वतीय विश्व युद्ध में मित्रराष्ट्रो द्वारा पराजित होने वाला देश जापान था ।
जापान ने हिरोशिमा तथा नागासाकी (Hiroshima and Nagasaki) पर बम गिराये जाने के कारण आत्मसमर्पण किया था ।
(Dwitiya Vishwayudh in Hindi)
Here is an Essay of Second World War (Dwitiya Vishwayudh per Nibandh) written with some easy lines in Hindi and English meaning.
द्वतीय विश्व युद्ध (Second World War) एक विश्व स्तरीय युद्ध था इस युद्ध में लगभग 5 से 7 करोड व्यक्तियों की जान गई थी ।
द्वतीय विश्व युद्ध की शुरूआत 1 सितम्बर 1939 को हुई थी यह युद्ध छ: वर्षों तक लड़ा गया था ।
इस युद्ध में 61 देशों ने भाग लिया था ।
इस युद्ध का कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था ।
इटली ने 10 जून 1940 ई को जर्मनी की ओर से द्वतीय विश्व युद्ध में प्रवेश किया था ।
अमेरिका ने द्वतीय विश्व युद्ध में 8 सितम्बर 1941 को प्रवेश किया था ।
द्वतीय विश्व युद्ध के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) तथा अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेकलिन डी रूजवेल्ट (Freklin D. Roosevelt) थे ।
द्वतीय विश्व युद्ध के समय जर्मनी का चांसलर एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) था ।
द्वतीय विश्व युद्ध के बाद जर्मन दो भागों में बाट दिया गया 1 जर्मन संधीय गणराज्य जिसकी राजधानी बॉन थी और दूसरा था जर्मन गणवादी गणराज्य जिसकी राजधानी बर्लिन थी ।
द्वतीय विश्व युद्ध में मित्रराष्ट्र के अंतर्गत ब्रिटेन, फ्रॉस, अमेरिका, आदि थे तथा धुरी राष्ट्र की ओर से जर्मनी, इटली, तथा जापान थे ।
द्वतीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर फैटमैन नामक परमाणु बम तथा 9 अगस्त 1945 केा जापान के नागासाकी शहर पर लिटिल बॉय नामक परमाणु बम को गिराया था यह बम 100 मेगावाट का था ।
द्वतीय विश्व युद्ध में मित्रराष्ट्रो द्वारा पराजित होने वाला देश जापान था ।
जापान ने हिरोशिमा तथा नागासाकी (Hiroshima and Nagasaki) पर बम गिराये जाने के कारण आत्मसमर्पण किया था ।