Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2016

Story of A Jackal in Hindi - एक सियार की कहानी

Given here Hindi Story of A Jackal for children's moral education. एक सियार की कहानी यहाँ हिंदी भाषा में दी गयी है । एक जंगल में एक सियार अपनी पत्नी के साथ रहता था। एक दिन उसकी पत्नी को ताजी मछली खाने की तीव्र इच्छा हुई। सियार अपनी पत्नी से वादा कर नदी किनारे पहुँचा, ताकि मछलियों का कुछ इंतजाम किया जा सके। वह बहुत देर तक वहाँ मछलियों की तलाश करता रहा पर उसे कुछ दिखलाई नहीं पड़ा। तभी उसने वहाँ देखा कि दो ऊदबिलाव एक बड़ी मछली को नदी में से खींचकर बाहर ला रहे हैं। वह ऊदबिलावों के पास गया और उसने कहा | मित्रों, तुम दोनों ने मिलकर यह मछली पकड़ तो ली है परंतु इसका बँटवारा तुम कैसे करोगे? ज्यादा अच्छा हो यदि तुम किसी तीसरे से इसका बँटवारा करवाओ। दोनों ऊदबिलावों को यह बात जम गई। आसपास कोई तीसरा था नहीं, लिहाजा उन्होंने सियार से ही बँटवारा करने को कहा। सियार ने मछली के तीन हिस्से किए। उसने मछली का सिर एक ऊदबिलाव को दिया और पूँछ दूसरे को। बीच का पूरा हिस्सा लेकर वह अपने घर की ओर चलने लगा। ऊदबिलावों ने उसे रोका और पूछा? अरे, तुम क्या करते हो? तुम तो मछली का बँटवारा हम दोनों के बीच कर

Generations of Computers Time Period in Hindi - कंप्यूटर की पीढ़ी अंतराल

There are five generations of computers with there time period given below. कंप्यूटर की मुख्य रूप से पांच पीढियां हैं जिनका समय अंतराल नीचे दिया गया हैं: प्रथम पीढ़ी (First Generation) Period (1946-1959). It was based on Vacuum Tube that was bigger in size. द्वितीय पीढ़ी (Second Generation) Period (1959-1965). It was based on Transistor that was smaller than Vacuum Tube. तृतीय पीढ़ी (Third Generation) Period: (1965-1971). It was based on Integrated Circuit that are smaller in size. चतुर्थ पीढ़ी (Fourth Generation) Period (1971-1980). It was based on VLSI Microprocessor that are smaller in size. पंचम पीढ़ी (Fifth Generation) Period (1980-Onward). It is based on ULSI microprocessor that are to small in size.